सर्वविद्या की राजधानी भारत की सांस्कृतिक नगरी काशी सदियों से शिक्षा, साहित्य, धर्म, संगीत, संस्कृति एवं अन्य क्षेत्रों में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करती आ रही है | काशी को हमेशा से शिक्षा और ज्ञान का वैश्विक केंद्र माना जाता रहा है, और यहाँ के लोगों ने अपने ज्ञान का परचम पूरे विश्व में फहराया है | हमारी गौरवमयी काशी को ईश्वर की कृपा से एक अत्यंत ही गौरवशाली एवं दूरदर्शी सांसद मिला है जो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में काशी का ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव है |
काशी के सांसद मा. प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा काशी की महानता व उसके महान इतिहास को संरक्षित करने तथा भावी पीढ़ी को उससे अवगत कराने के उद्देश्य से “काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता” का एक वृहद् आयोजन किया जा रहा है | इस प्रतियोगिता के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ ही साथ आमजनों के लिए भी एक “काशी सांसद प्रश्नोत्तरी” (क्विज) का आयोजन किया जा रहा है | क्विज हेतु विभिन्न क्षेत्र के सक्षम लोगों के सहयोग से एक “पुस्तिका” (क्विज बुक)तैयार की गई है जो हमारे वेबसाइट व अन्य माध्यमों से सभी को उपलब्ध है | इस पुस्तक में काशी की कला, संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, इतिहास, भूगोल, विकास, धरोहर इत्यादि 30 से भी ज्यादा विषयों पर विषयानुसार प्रश्नोत्तरी का निर्माण किया गया है, जो सभी के अवलोकनार्थ उपलब्ध है |